महराजगंज(उ०प्र०)के कुछ लोगों में आज उस समय भारी दहशत और अफरातफरी मच गयी, जब गांव के पास एक फिशिंग कैट को देखा गया

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि) जनपद महाराजगंज बृजमनगंज बृजमनगंज थाना क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों में आज उस समय जबरदस्त दहशत और अफरातफरी मच गयी, जब गांव के पास की झाड़ियों में एक फिशिंद कैट को छुपे देखा गया। जैसे ही अन्य लोगों तक इसकी सूचना पहुंची, वैसे ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।ग्रमीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद फिशिंग कैटे को अपने कब्जे में लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने भी राहत की सांसें ली। यह घटना बृजमनगंज थाना क्षेत्र के लेहड़ा के पास की है, जहां आज सुबह करीब 6 बजे लोगों ने झाड़ियों में फिशिंग कैट को बैठा देखा। इसके बाद लोगों में भारी दहशत और गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया। पहले इसे गुलदार बताया जा रहा था, लेकिन बाद में यह फिशिंग कैट निकली।ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर ग्रामीणों की मदद से फिशिंग कैट को पकड़ा और सुरक्षित तरीके से उसे अपने कब्जे में लिया!

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य जनपद महाराजगंज उत्तर प्रदेश