उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली एवं भाई-दूज को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में संगम लाल गुप्ता उपजिलाधिकारी मानिकपुर एवं सुबोध गौतम क्षेत्राधिकारी मऊ की अध्यक्षता में के0के0 मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर की उपस्थिति में थाना मानिकपुर परिसर में थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी को गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में महोदय द्वारा उपस्थित लोगों से त्यौहार सम्बन्धी समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये । उपस्थित सभी लोगों से आने वाले त्यौहारों को सद्भावपूर्वक भाई-चारे के साथ एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की ।
इसी क्रम में थाना मारकुण्डी में रमेशचन्द्र प्रभारी निरीक्षक थाना मारकुण्डी की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी को गोष्ठी का आयोजन किया गया । प्रभारी निरीक्षक थाना मारकुण्डी द्वारा उपस्थित लोगों से आने वाले त्यौहारों को सद्भावपूर्वक भाई-चारे के साथ एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.