*दस दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां अंता 18 दिसंबर राजकीय उच्च माध्य विद्यालय अंता में दस दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शशि मीणा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय उच्च माध्य विद्यालय अंता की प्राचार्या ममता चौधरी ने की टीआरपी पूनम गौतम ने बताया की 17 दिसंबर से 26 दिसंबर तक प्रशिक्षण संचालित किया जाएगा, स्कूलों में छात्राओं को आत्मरक्षा करने के टिप्स सिखाने के उद्देश्य से ब्लॉक के प्रत्येक स्कूल की महिला अध्यापिका व शारीरिक शिक्षकों को यहां पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस मौके पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शशि मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्कूलों में अध्ययनरत छात्राओं को अपनी आत्मरक्षा करने की सीख देने के उद्देश्य से यह 10 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है इसके चलते छात्राओं में आत्मबल प्रदान होगा और वह प्रस्तिथिती को समझते हुए अपनी आत्मरक्षा कुछ हद तक करने में कामयाब हो सकेगी, प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभाओं से उन्होंने कहा कि आप लोग इस प्रशिक्षण का भरपूर लाभ उठाएं और अच्छे से सीख कर जाएं और अपने स्कूलों में छात्राओं को आत्मरक्षा के टिप्स सीखाएं ताकि उन्हें आत्मबल प्रदान हो, इस मौके पर टीआरपी रेखा गौतम ,शिल्पी सिंह, कैलाश नरूका सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां अंता*