उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि) जनपद महराजगंज-
पुलिस महकमा में बुधवार का दिन पांच उप निरीक्षकों के लिए खुशियां लेकर आया। महकमा ने उनका प्रमोशन कर दिया है। अब वह एसआई से इंस्पेक्टर बन गए हैं। बुधवार की देर शाम पुलिस कार्यालय में एसपी प्रदीप गुप्ता ने अपने हाथ से प्रमोशन पाए इंस्पेक्टरों के कंधे पर एक स्टार बढ़ा दिया है। एसआई पद पर रहते हुए कंधे पर दो स्टार थे। अब इनकी संख्या तीन हो गई है।
जिले में तैनात जिन पांच उप निरीक्षकों को इंस्पेक्टर पद का प्रमोशन मिला है उसमें एसपी के पीआरओ गिरिजेश उपाध्याय व दिलीप शुक्ल, एसओ घुघली दिलीप सिंह, एसओ सोनौली धनंजय सिंह व अनिल यादव शामिल हैं। इसमें से अनिल यादव इस समय गोरखपुर एयरपोर्ट से सम्बद्ध हैं। डीजीपी कार्यालय से पदोन्नति की सूची जारी होने के बाद उसकी सूचना जिले पर भी पहुंची। बुधवार की देर शाम एसपी प्रदीप गुप्ता ने प्रमोशन पाए पांच निरीक्षकों को कार्यालय बुलाया। अपने हाथ से सभी के वर्दी में एक-एक स्टार बढ़ा दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रमोशन के साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं। पूरी उम्मीद है कि आप सभी लोग निरीक्षक पद की जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे!
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य जनपद महाराजगंज उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.