*कटे कनेक्शनों पर 100 प्रतिशत छूट पुरा जमा करने पर*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद बिजली विभाग की ओर से कटे हुए कनेक्शनों पर उपभोक्ता द्वारा 100 % बकाया जमा कराने पर 100% ब्याज ओर समस्त पेनल्टीयों पर छूट दी जाएगी यह योजना उन उपभोक्ताओं पर लागु है जिन्होंने मार्च 2019 तक तिन साल के अंदर विद्युत योजनाओं का लाभ नहीं लिया है।ओर जमा कराने पर अपना कनेक्शन भी जुड़वा सकते हैं।ओर यदि कोई उपभोक्ता अपने कटे कनेक्शन को जुड़वाना चाहता हो तो 50% राशि एकमुश्त जमा व बाकी मार्च तक किस्तों समान किस्तों में जमा करा कर जुड़वा सकते हैं।

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान