उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
अम्बेकरनगर बसखारी बरात में डीजे बंद कराने को लेकर उपजे विवाद में घराती व बराती पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में हुई मारपीट में तीन व्यक्ति घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया।
बताया जाता है कि रविवार रात्रि आलापुर थाना क्षेत्र के बहलोल पुर गांव से बसखारी थाना क्षेत्र के मोतिगरपुर निवासी गंगाराम के घर बरात आई थी। डीजे के धुन पर बराती नाच रहे थे। इसी बीच घराती पक्ष के कुछ मौके पर पहुंच गए। आगे जगह न होने की बात कहते हुए डीजे बंद करने को कहा गया। बताया जाता है कि इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते मारपीट भी शुरू हो गई। इसमें तीन लोग घायल हो गए। इससे मौके पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने एंबुलेंस से घायलों सचिन, साधु व प्रदुम्मन निवासी बहलोलपुर को सीएचसी भिजवाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया। थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी है। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।
रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.