सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत निकली जागरूकता रैली

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर।कुटीर पी० जी० कॉलेज चक्के जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा, उनके वालंटियर्स के सहयोग से सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एन० एस० एस० के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्री निवास तिवारी एवं श्री मनीष सोनकर जी के नेतृत्व में एक जागरूकता रैली निकाली । सड़क सुरक्षा मानकों के अनुपालन हेतु आयोजित इस रैली का उद्देश्य वाहन चालकों को जागरूक करना था ,जिसमे रैली महाविद्यालय के सामने के सड़क से होकर स्थानीय बाजार पराऊगंज के मुख्य मार्ग तक गई ।
आयोजन के दौरान, रैली में उपस्थित महाविद्यालय के प्रवक्ता और पत्रकार श्री पंकज कुमार मिश्रा जी एवं साथ में रैली कर रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बगैर हेलमेट और मास्क के चल रहे वाहन चालकों को मार्ग में रोककर उन्हे ट्रैफिक नियमों के पालन , हेलमेट लगाने , मास्क लगाने , सीट बेल्ट पहनने आग्रह किया और इनके बिना चलने से होने वाली दुर्घटनाओं से आगाह करवाया । रैली में सक्रिय रूप से भाग ले रहे कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्री निवास तिवारी ने भी वाहन चालकों से सुरक्षित चलने का आग्रह किया । कार्यकम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रमेश चन्द्र दूबे , चीफ प्रॉक्टर राघवेन्द्र पांडेय , श्रीमती पूनम सिंह , श्री अनुज शुक्ला ,श्री उपेन्द्र दूबे जी समेत राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर्स प्रिंस ,जहेश , मनीष ,श्रृष्टि ,मधु ,स्वीटी और शिवानी उपस्थित रही ।

उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला