चौकी इंचार्ज जफराबाद करते हैं अवैध चेकिंग क्षेत्र की जनता है इनसे परेशान

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर।जफराबाद रोड़ पर पुलिस चौकी के पास या बस स्टैंड के पास चौकी इंचार्ज रोज़ दोपहर के बाद से धन उगाही का कार्यक्रम चालू कर देते हैं बैंक के पास खड़ी गाड़ी का भी चालन कर देते हैं गरीब असहाय को परेशान करतें रहते हैं पुलिस द्वारा की जा रही अवैध चेकिंग से जनता परेशान हैं चौंकी इंचार्ज अरुणेंद्र राय के शाह पर पेड़ काटने का और कई अवैध धंधा धड़ल्ले से चल रहा है दुसरी तरफ पुलिस अधीक्षक जौनपुर ऐसे अफसरों को लाइन हाजिर कर रहे हैं क्या ऐसे भ्रष्ट चौकी इंचार्ज की जांच कर इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होती है या नहीं ।