लालगंज कोतवाली को मिले नये रंगरूट सिपाही

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली- लालगंज रायबरेली।लालगंज पुलिस को 25 नये सिपाही मिलने जा रहे है।सात सिपाहियो ने कोतवाली मे आमद भी करा लिया है।प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह ने नये सिपाहियो को पुलिस के कर्तव्यो व नियम कानून बताकर कार्य करने की नसीहत दी है।प्रभारी निरीक्षक ने नये सिपाहियो को अनुषासन का पाठ पठाते हुये उत्तम चरित्र और गम्भीरता के साथ पुलिस की नौकरी करने को प्रेरित किया।वहीं नये रंग रूट सिपाही थाने मे आमद पाकर उत्साहित दिखे।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली