जिलाधिकारी ने बाल स्वास्थ्य पोषण माह को सफल बनाने हेतु जनपद वासियो से भी की अपील

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-वित्तीय वर्ष 2019-20 में गतचरण की भॉति माह दिसम्बर 2019 मे बाल स्वास्थ्य पोषण माह जो दिनॉक 18 दिसम्बर 2019 से 18 जनवरी 2020 तक जनपद में आयोजित किया जा रहा है, दिसम्बर 2019 चरण का विधिवत उदघाटन जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय द्वारा आज दिन बुधवार को शहरी प्रा0स्वा0केन्द्र कर्वी के अन्तर्गत रामपुरी पुरानी बाजार स्थित रामलीला भवन प्रागंण, कर्वी जनपद चित्रकूट में 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चो को विटामिन एं की खुरॉक पिलाकर किया । जिलाधिकारी ने पूरे जनमानस से बच्चों को टीकाकरण सत्रो पर बुधवार एंव शनिवार को विटामिन ए की खुरॉक पिलाये जाने के उपरान्त बाल स्वास्थ्य पोषण माह को सफल बनाये जाने हेतु जनपद वासियो से अपील भी की । कहा कि मेरी मंशा है कि जनपद में विभिन्न विभागों की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिले। इस कार्यक्रम में सभी अधिकारी/कर्मचारी अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करके जनपद के दूरदराज क्षेत्रों के लाभार्थियों को लाभ दिलवायें। गर्भवती धात्री महिलाओं को किस तरह से जागरूक करें ओर उनको कैसे स्वास्थ्य लाभ दे इसका विशेष ध्यान दिया जाय कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने न पाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विनोद कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य एंव आईसीडीएस विभाग के सहयोग से संचालित बाल स्वास्थ्य पोषण माह विटामिन-ए सम्पूरण कार्यक्रम टीकाकरण का अभिन्न अंग है जो प्रत्येक सप्ताह बुधवार एंव शनिवार को नियमित टीकाकरण/वी0एच0एन0डी0 सत्रो मे प्रतिवर्ष माह जून एवं दिसम्बर में आयोजित किया जाता है। बाल स्वास्थ्य पोषण माह का उदद्ेश्य 09 माह से 05 वर्ष तक आयुवर्ग के बच्चो में निम्न लक्ष्यो को प्राप्त करना है। जिसमें रोगो से लडने की क्षमता में वृद्धि, 05 वर्ष तक के बच्चो मे मृत्यु दर मे कमी लाना। रतौधी से बचाव, कुपोषण से बचाव एंव उपचार। नियमित टीकाकरण के दौरान लक्षित बच्चो के साथ छूटे हुए बच्चे बच्चो का प्रतिरक्षण। आयोडीन युक्त नमक के प्रयोग से बच्चो में शारीरिक एवं विकृतियो मे कमी लाना। उन्होंने बताया कि विगत वर्षो की भॉति इस वर्ष भी माह दिसम्बर 2019 मे बीएसपीएम माह मनाया जा रहा है, उपरोक्त लक्ष्यो की प्राप्ति हेतु अभियान के दौरान स्वास्थ्य एंव आईसीडीएस विभाग के सहयोग से सेवाएं प्रदान की जा रही है- जिसमें 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चो को विटामिन एं की खुरॉक से आच्छादित कराना। नियमित टीकाकरण के दौरान लक्षित बच्चो का टीकाकरण एवं खसरे के प्रथम टीकें 09 से 12 माह एंव द्वितीय टीके 16 से 24 माह के साथ विटामिन ए की प्रथम खुरॉक एंव द्वितीय खुरॉक का आच्छादन किया जाये। बच्चो का वजन एंव चिन्हित अति कुपोषित बच्चो का संदर्भन। 06 माह तक स्तनपान एंव 06 माह के बाद पूरक आहार को बढावा देना। आयोडीन युक्त नमक के प्रयोग हेतु समुदाय को जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि विटामिन-ए वसा में एक घुलनशील विटामिन है, जो शरीर मे रोग प्रतिरोघक क्षमता को बढाता है तथा यह सूक्ष्मपोषक तत्व कुपोषण से भी बचाता है। प्रदेश मे 60 प्रतिशत बच्चो मे विटामिन ए की कमी होने का खतरा होता है, जो कि बच्चो में बीमारी एंव मृत्युदर की संम्भावनाओ को बढाता है। 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चो को 01 वर्ष मे 02 विटामिन ए की निर्धारित खुरॉक दिये जाने से उनके जीवित रहने की सम्भावना निम्न कारणो से बढ जाती है -विटामिन-ए पिलाये जाने से सभी कारणो से होने वाली मृत्यु में 23 प्रतिशत की कमी, खसरे के कारण होने वाली मृत्यु में 50 प्रतिशत की कमी, अतिसार रोग के कारण होने वाली मृत्यु में 33 प्रतिशत की कमी होगी। इस दौरान डा0 विनोद कुमार मुचिअ, डा0 मुकेश पहाडी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा0 ए0बी0 कटियार, अमुचिअ, डा0 इम्तियाज अहमद अमुचिअ, डा0 एन0के0 कुरैचया, डीटीओ अमुचिअ, डा0 रमाकान्त चौरिहा अमुचिअ, डा0 धु्रव कुमार उप मुचिअ0 एंव अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियो/कर्मचारियो में मनोज कुमार जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस, सीडीपीओ कर्वी तथा स्वास्थ्य विभाग से सुरेशचन्द, अभिन्ांंदन सिंह, रामजी मौर्या, एआरओ, नरोत्तम िंसंह डाटा असिस्टेंट आरआई, पंकज गोयल फार्मासिस्ट/भण्डार, रामनारायण कुशवाहा कोल्डचेन हैण्डलर, आर के करवरिया डीपीएम, अरूण कुमार, कपिल श्रीवास्तव एंव एनयूएचएम से रूप नरायण यादव जिला समन्वयक एनयूएचएम, गर्व तिवारी लेखा एनयूएचएम कुलदीप सिंह एलटी खरे फार्मासिस्ट यूपीएचसी कर्वी एंव यूनीसेफ से शहरी क्षेत्र कर्वी की बीएमसी तथा आईसीडीएस विभाग से भी कर्मचारी एंव आयोजित सत्र की आगनबाडी कार्यकर्त्री, मुख्य सेविका, शहरी पीएचसी कर्वी से समस्त एएनएम एंव समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मुकेश पहाडी, डीआईओ, ज्ञानचन्द्र शुक्ला आरएनटीसीपी एंव डीपीएम करवरिया द्वारा किया गया*।

*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट