*आत्मरक्षा प्रशिक्षण के चतुर्थ दिवस प्रशिक्षणार्थियों नें ली कराटे के पंचेज की जानकारी।*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबड़ौद राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पदेंन जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा ओर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान बारां एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के दिशानिर्देश ओर मार्गदर्शन में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खजुरिया में चल रहें 10 दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण में सामान्य महिला,पुरुष शिक्षक शिक्षिका,पीटीईटी संभागियों को बालिका शिक्षा को बढ़ावा ओर सुरक्षा देंनें हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है।बालिका शिक्षा ब्लॉक प्रभारी सूर्यप्रकाश शर्मा नें बताया कि ब्लॉक के विद्यालयों से बालिकाओं को आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण देंनें हेतु 90 संभागियों को आमंत्रित किया गया था जिसमें 86 संभागी उपस्थित होकर प्रशिक्षण ले रहे है यह सभी ट्रेनर बन अपने विद्यालयों में बालिकाओं को तकनीकी एवं मार्शल आर्ट का आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण देकर बालिकाओं को शत्रु प्रकृति के लोगों से मुकाबला करनें के गुर सिखायेगें।आरपी शर्मा के अनुसार बुधवार को शिविर के चतुर्थ दिवस शिविर में सहयोगार्थ लगाए और आये हरनावदा शाहजी के व्याख्याता शंकर लाल नागर नें अच्छे स्वास्थ्य के लिए योगा एवं प्राणायाम के बाद श्री माताजी निर्मला देवी कृत सहज योग का भी पाठ पढ़ाया तथा शरीर स्थित तीन नाड़ियों,सप्तचक्रों के ज्ञान करानें के साथ श्री माताजी का सहस्रार पर ध्यान करा चैतन्य ऊर्जा का अनुभव कराया गया। योगासन के बाद चाय नाश्ता करा कक्षा कालांश ओर फील्ड वर्क प्रदर्शन के तहत मास्टर ट्रेनर संगीता गौतम,प्रमिला शर्मा तनवीर झा,लीला मेहरा ने संयुक्त रूप से पूर्व दिवस को सिखाये ज्ञान का अभ्यास तथा कराटे के पंचेज की जानकारी देकर अभ्यास भी कराया गया।भोजन अवकाश ओर क्षणिक विश्राम बाद प्रशिक्षण कर्ताओं नें सम्भागीयो को बालश्रम निषेध व नियमन अधिनियम 1986,बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 तथा पोक्सो अधिनियम,2012 की भी जानकारी दी गयी।शिविर में आये हेमन्त शर्मा नें भी जानकारियों से लाभान्वित किया सोमवार को कार्यवाहक सीबीईओ विक्रम सिंह हाड़ा ने शिविर का निरीक्षण कर सम्पूर्ण व्यवस्था की प्रशंसा कर संभागियों से की पैसा सरकार दे रही है हमें तो हमारा सेवा में तन,मन ही लगाना है शिविर में सहभागी बन सीखे ज्ञान को ईमानदारी से स्कूल की बालिकाओं के हितार्थ लगाया जावें जिससे उनमें आत्म विश्वास पैदा हो सकेगा।प्रशिक्षण के सफल संचालन,ड्यूटी कन्ट्रोल, सहयोगी व्याख्याता शंकर लाल नागर, प्रधानाध्यापक जगदीश कुशवाह दिनेश कुमार शर्मा,अध्यापक शंकर लाल मालव,प्रबोधक राजेन्द्र प्रसाद मालव व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के काम मे जुटे हुए है।प्रशिक्षण का समापन 24 दिसम्बर को होगा।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद