उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)अंबेडकरनगर।
अम्बेडकरनगर: मालीपुर थानाक्षेत्र के नेमपुर घाट पर शनिवार की सुबह एक अधेड़ युवक का गला रेता शव नीली पॉलीथिन में लिपटा हुआ मिलने से हड़कंप मच गया जिसकी पहचान जनपद में तैनात एक न्यायालय अमीन के रूप में हुई है।
शनिवार लगभग 10 बजे मालीपुर पुलिस को सूचना मिली कि नेमपुर घाट पर नीली पॉलीथिन में अज्ञात अधेड़ युवक का गला रेता हुआ शव पड़ा है। सूचना पर तत्काल मालीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसकी पहचान 48 वर्षीय आशीष शुक्ला निवासी जनपद लखीमपुर खीरी के रूप में हुई जो जनपद के एक न्यायालय में अमीन पद पर कार्यरत था। मृतक के गले के दोनों तरफ धारधार हथियार से कट का निशान है। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस घटना की जांच शुरू करते हुए शीघ्र पर्दाफाश करने का दावा कर रही है।
रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.