कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि टाण्डा विधायक संजू देवी एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया
अम्बेडकर नगर।युवा कल्याण विभाग अम्बेडकर नगर द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनअकबरपुर, ब्लॉक परिसर में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि टाण्डा विधायक संजू देवी एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद अकबरपुर अध्यक्ष सरिता गुप्ता,टाण्डा विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू, यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी अकबरपुर एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विकास खण्ड के कलाकारों ने प्रतिभाग किया।जिसमें लोकगीत, लोकनृत्य, गायन-वादन, लोकनृत्य, हारमोनियम वादन, एकांकी, सितार, गिटार, हारमोनियम, तबला वादन आदि विधाओं के बीच प्रतियोगिता हुई।कार्यक्रम के अंत में सफल युवक-युवतियों को मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा द्वारा प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।मुख्य अतिथि विधायक संजू देवी ने कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अपना अलग महत्व होता है।श्याम बाबू ने कहा कि संगीत व गायन ऐसी विधा है जिसके माध्यम से कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है।यहां तक कि अकबर ने अपने राज्य में तानसेन जैसे संगीत के मर्मज्ञ को नवरत्नों की उपाधि से सुशोभित कर आवश्यकता पड़ने पर संगीत के द्वारा राग मल्हार गाकर वर्षा भी करवाने की व्यवस्था हुई थी।हम सब इससे जुड़कर वह मुकाम पा सकतें है जिसकी हमे चाहत है श्याम बाबू ने भी भजन गाकर लोगो मंत्रमुग्ध कर दिया और कहा संगीत ने मुझे बहुत कुछ दिया है।सबसे बड़ी उपलब्धि ईस्वर भक्ति है।प्रातियोगिता में आये समस्त प्रतिभागियों का जिला युवा कल्याण अधिकारी अखण्ड प्रताप ने आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया एवं सफल संचालन तारकेश्वर मिश्र ‘जिज्ञासु’ एवं यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता द्वारा किया गया।निर्णायक के रूप में अनुराग श्रीवास्तव, पंकज राय एवं मुकेश प्रजापति ‘मधुर’ द्वारा किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सृष्टि, सुमेधा, सूर्यनाथ, दिलीप, पन्तलाल, ओमप्रकाश आदि का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा अम्बेडकर नगर।
You must be logged in to post a comment.