अंबेडकर नगर तहसील टांडा के अंतर्गत ग्राम सभा जैनुद्दीन पुर लेखपाल नही मानते अपने उच्च अधिकारियों के आदेश।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

जिला अंबेडकर नगर अंबेडकर नगर तहसील टांडा तहसील टांडा के अंतर्गत ग्राम सभा जैनुद्दीन पुर लेखपाल महंगू राम कानूनगो वर्मा के कारनामे आए सामने एडीएम और एसडीएम के आदेशों का नहीं हो रहा है पालन कर रहे हैं उल्लंघन क्या ग्राम सभा जैनुद्दीन पुर मैं जमीनी विवाद चल रहा है एसडीएम साहब ने आदेश किया लेखपाल को कि वहां फोर्स के साथ जाएं और नियमानुसार पैमाइश करा कर रिपोर्ट करें लेकिन ऐसा ना करते हुए लेखपाल विपक्ष पार्टी से रिश्वत लेकर गोल गोल घुमा रहे हैं क्या यही गांव में पहुंचे ही तहसील पर बैठे-बैठे उल्टी-सीधी रिपोर्ट लगा रहे हैं अगर वह गांव में आते पक्ष विपक्ष से मिलते उसके बाद ही कोई रिपोर्ट लगाते तो यह मालूम पड़ता कि विवाद हुआ नहीं हुआ यह अपने मनमर्जी विवादित बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं इसी तरीके से गुमराह करके यह फौजदारी का माहौल पैदा करते हैं की पांचवी पांच आपस में लड़कर फौजदारी कर ले ऐसे में लेखपाल सिर्फ जो पैसा देता है उसी के काम करते हैं उसी के साथ होता है क्या गरीब के साथ शासन प्रशासन नहीं होता है होता है तो ऐसा क्यों लेखपाल अपनी जिम्मेदारियों से क्यों भागता है।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर