CRPF जवान की संदिग्धावस्था में मिली रेलवे लाइन पर लाश

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकर नगर।

अंबेडकरनगर जिले में अकबरपुर के पश्चिमी आउटर पर रेल पटरी पर सीआरपीएफ के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश पाई गई जिसकी पहचान जिले के ही भीटी थाना क्षेत्र के महापारा निवासी विश्वनाथ दूबे उम्र 35 वर्ष पुत्र सियाराम दूबे 83वीं बटालियन सीआरपीएफ श्रीनगर में तैनात थे उनके पिता सियाराम दूबे महापारा गांव के प्रधान हैं अकबरपुर नगर के इंद्रलोक कालोनी में परिवार रहता है
अकबरपुर जीआरपी,आरपीएफ और अकबरपुर कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है जेब से एटीएम कार्ड मोबाइल और परिचय पत्र बरामद हुआ है। परिजन अभी कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं हैंं

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा अम्बेडकर नगर।