सिम्बल ऑफ नॉलेज भारत रतन बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर डोलम तिराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धा से याद किया गया

राजस्थान ( दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय सहित सभी की भागीदारी से सँविधान निर्माता,भारत रत्न प्रथम कानून मंत्री,सिम्बल ऑफ नॉलेज बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर डोलम तिराहे स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धा से याद किया गया! शिक्षक संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने श्रदांजली सभा मे कहा कि भारत को विश्व का सबसे बड़ा सँविधान देने, नारियों को बराबरी का अधिकार, समतामूलक समाज की स्थापना,गरीब व पिछडो को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़कर सम्मानजनक जीवन जीने के लिये किये गये कानूनी प्रावधानों के लिये बाबा साहेब हमेशा याद किये जाते रहेंगे!

इस अवसर पर प्रधानाध्यपक उम्मेद सिंह मीना प्रधानाध्यापक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज सुमन, भवरलाल कुशवाह कोटवाल, राकेश नागर, गोकुलप्रसाद मेघवाल,रामकरन बाचोलिया, गणेश वर्मा,प्रकाशचंद मेघवाल संजय मेघा सहित ने अपने विचार व्यक्त किये!

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद