थाना बरगढ़ की एण्टी रोमियो टीम ने गुमशुदा बालिका को सकुशल किया बरामद

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में अपहृतों एवं गुमशुदाओं की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में रविप्रकाश प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ के मार्गदर्शन में उ0नि0 सिद्धनाथ राय प्रभारी एण्टी रोमियों टीम थाना बरगढ़ तथा उनकी टीम द्वारा गुमशुदा बालिका खुशबू पुत्री शंकरलाल आदिवासी निवासी ग्राम चन्नड मजरा ओवरी थाना बरगढ़ चित्रकूट को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

उल्लेखनीय है कि दिनाँक 02.12.2020 को शंकरलाल आदिवासी निवासी चन्नड मजरा ओवरी द्वारा थाना बरगढ़ में सूचना दी गयी कि उनकी पुत्री कुमारी खुशबू डाट से क्षुब्ध होकर बिना बताये कहीं चली गयी है। इस सूचना पर थाना बरगढ़ में गुमशुदगी दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ द्वारा उ0नि0 सिद्धनाथ राय को बालिका की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। उ0नि0 सिद्धनाथ राय द्वारा अपनी टीम के साथ अथक प्रयास करते हुये, आज दिनांक 06.12.2020 को बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
*बरामदगी करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 सिद्धनाथ राय प्रभारी एण्टी रोमियों थाना बरगढ़
2. आरक्षी राघवेन्द्र प्रथम
3. महिला आरक्षी पूनम पटेल

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट