उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में पुलिस कार्यालय में स्थापित परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा पति पत्नी के आपसी झगड़े को समाप्त कराकर पति पत्नी में सुलह कराते हुये शादी के अटूट बन्धन को टूटने से बचाकर दोनों का मिलन कराया गया* ।
*उल्लेखनीय है कि हेमराज पुत्र स्व0 श्यामसुन्दर निवासी कछारपुरवा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट द्वारा पत्नी के ससुराल न आने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पति हेमराज को पुलिस कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केन्द्र जाने का सुझाव दिया गया । परिवार परामर्श केन्द्र में नियुक्त उ0नि0 शेरसिंह पाल, मुख्य आऱक्षी अरुण कुमार एवं महिला आरक्षी मंजूलता पाल द्वारा पति-पत्नी की शिकायतों को विस्तारपूर्वक समझकर दोनों पक्षों को समझाया गया । पति हेमराज द्वारा भविष्य में अपनी पत्नी रिशु सविता के साथ किसी भी प्रकार का विवाद न करने हेतु कहा गया । दोनों पक्षों में आपसी सुलह होने पर पुलिस द्वारा दोनों को साथ-साथ आपस में सामन्जस्य बिठाकर एवं पति-पत्नी के कर्तव्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी तथा यह भी कहा गया कि आपस में तारतम्यता बैठाकर रहें*।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.