उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
कासिमपुर बाजार में सोमवार शाम तेज रफ्तार वैन ने सड़क पार कर रहे वृद्ध को रौंद दिया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अरई गांव निवासी उदयराज (65) पुत्र रामलोचन सोमवार शाम कर्बला कासिमपुर बाजार में पैदल ही सड़क पार कर रहा था। इसी बीच उधर से गुजर रही वैन ने उसे रौंद दिया। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। खुद को घिरता देख चालक वाहन छोड़कर भाग खड़ा हुआ।हादसे में गंभीर रूप से घायल वृद्ध बेहोश हो गया। सांस चलने की उम्मीद में उसे सीएचसी ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस बीच सूचना मिलने पर कोतवाल मनीष कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि वाहन को अभिरक्षा में ले लिया। कोतवाल ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.