जवाहर नवोदय विद्यालय की मंगलवार को आयोजित हुयीं वीसी।

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद कस्बे के राजीव गांधी सेवा केंद्र में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के अधीनस्थ ब्लॉक पी ई ई ओ की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय की मंगलवार को आयोजित हुई वीसी वीसी में मिले निर्देश कक्षा 6 में प्रवेश हेतु पीईईओ क्षेत्र स्थित समस्त स्कूल 15 दिसम्बर से पूर्व 5 वीं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं मेसें नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन करें आवेदन।छीपाबडौद राजीव गांधी सेवा केंद्र में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के अधीनस्थ ब्लॉक पीईईओ की श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय श्री इंद्रसिंह जी राव की अध्यक्षता में तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री रामनारायण जी मीणा के सानिध्य में जिला स्तर से नवोदय विद्यालय में प्रवेश को लेकर ओनलाइन वीसी हुयीं आयोजित।वीसी में भाग लेने आये हरनावदा शाहजी के पीईईओ प्रतिनिधि व्याख्याता शंकर लाल नागर ने बताया कि ओंनलाइन वीसी में माननीय जिला कलेक्टर महोदय नें समस्त ब्लॉक के सीबीईओ अंतर्गत स्थित पीईईओ क्षेत्र के स्कूलों कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं मेसें नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश हेतु अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन करनें को कहा गया।नवोदय विद्यालय से वीसी में उपस्थित शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक राजकीय विद्यालय से इंटेलीजेंट छात्रों में से कम कम से कम 5 का आवेदन ओनलाइन करवावें।मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामनारायण मीणा ने कहा प्रदेश में हर बार बाराँ जिला नवोदय विद्यालय के पंजीकरण में अधिक से अधिक भागीदारी निभाता आया है अबकी बार नवोदय में पिछड़ रहा है हमारे पास 5 दिन है हमें हमारा लक्ष्य हर हाल में पूरा करना है।नवोदय विद्यालय से वीसी में मिली जानकारी की कही किसी स्कूल में फार्म ओनलाइन में परेशानी हो तो www.navodaya.gov.in पर जाकर फार्म डाउनलोड कर ऑफलाइन समस्त पूर्ति ओर आवश्यक दस्तावेज लगा अपने सीबीईओ ऑफिस में फार्म कम्प्लीट कर 12 दिसम्बर तक जमा करा देवें लेकिन अच्छा यही होगा ऊपर की वेबसाइट पर फॉर्म ओनलाइन कर हार्ड कॉपी दस्तावेज सहित भेजें।सीबीईओ प्रेमसिंह मीणा ने अपने सन्देश में कहा कि हमें ब्लॉक में हमे पंजीकरण के लिए 672 का टार्गेट मिला है अभी उपलब्धि कम है अगले 5 दिनों में पीईईओ टार्गेट पूरा कर 14 दिसम्बर तक सूचना देवें।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद