अम्बेडकर नगर की रोली वर्मा का ब्लॉक मिशन मैनेजर पद पर हुआ चयन, क्षेत्र का नाम किया रोशन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन, ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं। वही लोग रहते हैं खामोश अक्सर, ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।

यह पंक्तियां जिले की उस होनहार युवा महिला पर सटीक बैठती हैं। जिसने अभाव का मुकाबला करते हुए सफलता हासिल की है। आज उसे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

जिले के होनहार युवा पत्रकार और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरानपुर अकबरपुर में फार्मासिस्ट मनीष वर्मा की पत्नी रोली वर्मा को यह सफलता मिली है। हासिमगढ़ छितूनी पोस्ट बनगांव डिहवा अकबरपुर की निवासिनी रोली का चयन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ब्लॉक मिशन मैनेजर के पद पर हुआ है। रोली ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और परिजनों को दिया है। उल्लेखनीय यह भी है कि इनकी प्रारंभिक शिक्षा माता पुष्पा वर्मा व पिता जियाराम वर्मा की देख रेख में हुई है। जिसके क्रम में हाईस्कूल व इंटर की पढ़ाई बालिका इंटर कालेज अन्नावां से हुई है। आज रोली की सफलता पर उनके मायके से लेकर ससुराल तक जश्न का माहौल है।

रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकरनगर