*सी.एच.एस एजुकेशन सेंटर और मैरी जीसस एजुकेशन सेंटर बना चैम्पियन*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर/द्वितीय उमा देवी कात्यायन खो खो चैंपियंस ट्रॉफी के आज दूसरे और अंतिम दिन सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गये।जिसमें बालक वर्ग में सी.एच.एस एजुकेशन सेंटर ने गुरु नानक मॉडर्न स्कूल को हारकर विजेता बना।जबकि बालिका वर्ग में मैरी जीसस एजुकेशन सेंटर ने वेंडी हाई स्कूल नारामऊ को हारकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।बालक वर्ग बेस्ट प्लयेर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब राजू याद सी.एच.एस एजुकेशन सेंटर और बालिका वर्ग में वर्षा त्रिवेदी मैरी जीसस स्कूल को मिला।बेस्ट रनर बालक वर्ग में सचिन यादव सी.एच.एस एजुकेशन सेंटर और बालिका वर्ग में नैंसी यादव मैरी जीसस स्कूल को दिया गया।बेस्ट चेसर बालक वर्ग में अभिषेक सिंह गुरु नानक मॉडर्न स्कूल और बालिका वर्ग में रिया अवस्थी वेंडी हाई स्कूल को दिया गया।सबसे अनुसाशित टीम को पुरुस्कार बालक एवं बालिका टीम में कात्यायन स्कूल को मिला।फ्रेशर टीम बालक में मैरी जीसस स्कूल और बालिका में पृथ्वीराज चौहान स्कूल को दिया गया।विजेता और उपविजेता टीमो को मुख्य अतिथि अजय शंकर दीक्षित विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देखकर संमानित किया।

*राष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी शिवलाल हुए सम्मानित*

राष्ट्रीय खो-खो खिलाडी शिव लाल यादव को अजय शंकर दीक्षित उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

इस अवसर पर चेयरमैन आर.एस.मिश्रा सचिव उपेंद्र मिश्रा, जया मिश्रा,प्रधानाचार्या मनीषा अग्रवाल,प्रधानाचार्य शशांक त्रिवेदी,खेल शिक्षक रामजी प्रजापति,आकांक्षा और निर्णायको की भूमिका प्रीतम कुमार,विपिन सोनकर,अभिमन्यु सिंह,ऋषि सोनकर,मुकेश,रोहित सोनकर,आनंद कुमार,इशिता मिश्रा,शिवपाल सिंह,अजय कुमार,सौरभ आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट आकाश चौधरी कानपुर