राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद बुधवार को प्रगतिशील कृषक एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड छीपाबडौद की पिसीआईएम बैठक सम्पन्न । जिसकी अध्यक्षता नाबार्ड कोटा के DDM के द्वारा की गई और मुख्य अतिथि श्रीमान LDM सर, बालमुकुंद बैरागी, दुर्गेश कुमारी, कल्याण सिंह कुशवाह, कृषि विभाग से मोहन जी महावर उपस्थित थे।नाबार्ड कोटा के ddm सर द्वारा चर्चा करते हुए कंपनी की आगामी विकास योजना वेयरहाउस, गिर्डिंग मशीन, प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने और किसानों की आय दुगुनी करने पर चर्चा की गई।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.