डीएम व एसपी ने अमावस्या मेला को देखते हुए परिक्रमा मार्ग सहित पूरे मेला क्षेत्र किया भृमण

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने अगहन मास की अमावस्या मेला को देखते हुए राम घाट, परिक्रमा मार्ग सहित पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा। उन्होंने पेयजल, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग स्थल की व्यवस्थाओं आदि को देखा उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने ड्यूटी स्थल पर तैनात रहकर मेला को सकुशल संपन्न कराएं कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए परिक्रमा मार्ग व राम घाट की लगातार साफ-सफाई जारी रहे।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी करबी राम प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेन्द्र मोहन मिश्रा, अधिशासी अभियंता विद्युत हाकिम सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट