उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मऊ विजयेन्द्र द्विवेदी के मार्गदर्शन में उ0नि0 अवधेश कुमार मिश्रा द्वारा अभियुक्त अजीत सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी रानीपुर थाना महेवा घाट जनपद कौशाम्बी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमन्चा 12 बोर तथा एक अदद कारतूस बरामद किया गया*।
*उल्लेखनीय है कि दिनांक 30.11.2019 की रात्रि थाना मऊ अन्तर्गत ग्राम टिकरा में शादी समारोह के दौरान स्टेज पर फायरिंग की गई थी,जिसमें एक महिला सहित दो अन्य लोग घायल हुए थे, जिसके सम्बन्ध में थाना मऊ में मु0अ0सं0 220/19 धारा 307 भा0द0 वि0 पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 केसरी प्रसाद यादव द्वारा की गयी । विवेचन से मुकदमें में धारा 212 भादवि0 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट की बढ़ोतरी की गयी जिसके बाद विवेचना क्षेत्राधिकारी मऊ को स्थान्तरित हुयी ।उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित फूल सिंह तथा सुधीर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । अभियुक्त अजीत उपरोक्त ने माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था । जिसे क्षेत्राधिकारी मऊ के निर्देशन में उ0नि0 अवधेश कुमार मिश्रा द्वारा दिनांक 19.12.2019 को पुलिस अभिरक्षा रिमांड पर लिया गया। जिससे कड़ी पूछताछ से अभियुक्त के कब्जे से दिनांक 30.11.2019 को कि गई घटना में प्रयुक्त तमन्चा 12 बोर एवं 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया। बरामदसुदा तमंचा व खोखा कारतूस के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना मऊ में मु0अ0सं0 227/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अजीत उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.