एआरटीओ एवं पुलिस की मिली भगत से अवैध ट्रकों में खुलेआम ओवरलोडिंग, सरकार को लगा रही राजस्व का चूना, सड़के हो रहीं गड्ढों में तब्दील

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकर नगर
अंबेडकर नगर।  जिले में एआरटीओ एवं पुलिस की मिली भगत से अवैध ट्रकों द्बारा खुलेआम ओवरलोडिंग किया जा रहा है। और जहां एक तरफ सरकार को लाखों रुपयों प्रति माह हानि पहुंचाई जा रही है। तो दूसरी तरफ रोड का टूटना शुरू हो गया है। और जगह -जगह रोड गडढों में तब्दील हो गये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर के अकबरपुर बाजार में प्रति दिन सैकङों ट्रक 14 चक्का एवं 16,18 चक्के की ट्रकें खुलेआम अवैध मोरंग एवं गिटटी लाकर आ रही हैं। और अंबेडकर नगर के एआरटीओ एवं ट्रैफिक पुलिस माहवारी लेने के कारण कुंभकर्णी नींद में सो रही है। और ट्रक माफिया खुलेआम मौत का दावत दे रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अकबरपुर एवं जाफरगंज आदि क्षेत्रों से लगभग दर्जनों ट्रक बिहार से अवैध ढंग से ओवरलोड मोरंग लाते हैं।एक ट्रक मालिक जाफरगंज के पास का है। बताया कि जो ट्रक बिहार आसनसोल, या डेहरी से मोरंग लाते हैं। इसका हम लोग तीन जगह एआरटीओ एवं आरटीओ को पैसा देते हैं।
जो ट्रक मोरंग लेकर बिहार से आती है।तो उसे लोकेशन दिया जाता है। और सारी ट्रक रात्रि में ही चलती हैं। जो व्यक्ति लोकेशन देता है। वह गाजीपुर, एवं आजमगढ तथा जौनपुर, वाराणसी अलग अलग रोड के अनुसार अलग से ट्रक माफिया सक्रिय हैं। इसके बाद शुरू होती है कहानी ट्रक मालिकों की।
ये सब जाफरगंज एवं मरैला, लोरपुर आदि सुनसान जगहों पर लाकर खड़ा कर देते हैं। और मोरंग को मजदूरों द्धारा फावङा से खोदवाकर डाला बराबर कराया जाता है। और इसके बाद ग्राहकों को अच्छे दामों पर बेंच देते हैं। इस तरह से सरकार को लाखों रुपयों का चूना लगाया जा रहा है।पता चला है कि कुछ ट्रकमालिकों के पास गाङी बीमा तक नहीं है ।और बैंक का ऋण नहीं जमा हुआ है। तो ये सब एक नायाब तरीका अपनाया हुआ है ।कि आगे ट्रक नम्बर का एक अंक कालिख से पोत देते हैं। जिससे बैंक के लोग ट्रक को पहचान न सके।
जब कि अभी बिहार सरकार ने निर्देश दिया है। 14,16 चक्के की ट्रक मोरंग एवं गिटटी नहीं ढो सकती हैं। लेकिन यूपी के वाराणसी, एवं गाजीपुर, आजमगढ आरटीओ पैसा लेकर खुलेआम अवैध ट्रकों को चलवा रहे हैं।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो अम्बेडकर नगर