काँग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत बक्शा और वसारतपुर न्याय पंचायत की बैठक हुई सम्पन्न

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर। बक्शा ब्लॉक काँग्रेस पार्टी के अध्यक्ष डॉ प्रभात विक्रम सिंह के नेतृत्व में काँग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान की अगली कड़ी में न्याय पंचायत बक्शा और वसारतपुर कि बैठक आज भटपुरा ग्राम सभा मे संयुक्त रूप से सम्पन्न हुई ।। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए डॉ प्रभात विक्रम सिंह ने आह्वाहन किया कि देश,,किसान,,बेरोजगार,,और गरीबों को बचाने के लिए समाज के सभी लोगो को अब आगे आने की आवशयकता है वरना अंग्रेज्जो की विचारधारा की हिमायती ये लोग एक बार पुनः देश को पूंजीपतियों के गुलाम बना देंगे । कार्यक्रम में शेख इबरार आलम को न्याय पंचायत वसारतपुर एवं विवेक उपाध्याय जी को बक्शा न्याय पंचायत का अध्यक्ष सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष जी ने नियुक्त किया । उक्त मौके पर दिलशाद,बबलू गुप्ता,चंद्रजीत गुप्ता,मोहम्मद हाशमी आदि कई लोग उपस्थित रहे ।

उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला