उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जलालपुर।युवा नेता पवन तनय मिश्रा के नेतृत्व में विकास खण्ड जलालपुर के वार्ड नम्बर 65 में चलाया गया जन सम्पर्क अभियान मिश्रा जी ने क्षेत्रवासियों से जन सम्पर्क किया औऱ उनकी समस्याओं को जाना उन्हों ने विश्वास दिलाया कि जल्द ही इन समस्याओं का निवारण होगा हम प्रयासरत हैं हमारा हैं एक ही संकल्प क्षेत्र का हो कायाकल्प पवन तनय मिश्रा के साथ इस मुहिम में युवा साथी अमन सिंह, अक्षय मिश्रा , विपुल सिंह , सोनू यादव ,रिंकू जी, राहुल पांडेय ,पवन सिंह ,गौरव उपाध्याय , परमीत सिंह , विकास सिंह, राहुल राय , चन्दन पांडेय , सुधांशु जी ,आकाश राय , अनीश सिंह, सौरभ मिश्रा , विकास यादव ,अनुज , पंकज चौहान , विकास चौहान, दिनेश यादव , जितेंद्र सिंह ,अमन पांडेय आदि युवा साथियों ने घर घर जाकर जन सम्पर्क किया
उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.