पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में थाना मऊ में पीस कमेटी की बैठक की गयी आयोजित

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा थाना मऊ में राजबहादुर सिंह उपजिलाधिकारी मऊ की उपस्थिति में पीस कमेटी के सदस्यों के साथ मीटिंग की गयी जिसमे क्षेत्र के ग्राम प्रधान तथा सम्भ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे । मीटिंग में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नागरिकता संसोधन बिल के सम्बन्ध में सभी को जानकारी देते हुये बताया गया कि इससे किसी भी वर्ग को कोई हानि नहीं है । मीटिंग में उपस्थित पीस कमेटी के सदस्यों को बताया गया कि नागरिकता संसोधन बिल के सम्बन्ध मे किसी भी प्रकार की कोई अफवाह न फैलायी जाय और यदि कोई इस प्रकार की कोई अफवाह फैलाता है तो उसके सम्बन्ध में पुलिस को जानकारी दें, ऐसे लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी । सभी लोगों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी* ।
*पीस कमेटी की मीटिंग में सुभाषचन्द्र चौरसिया, विवेक प्रताप सिंह वरि0उ0नि0 थाना मऊ, वीरेंद्र त्रिपाठी पीआरओ0 पुलिस अधीक्षक, शारदा अग्रहरि अध्यक्ष व्यापार मण्डल मऊ, जीतेन्द्र त्रिपाठी छात्र नेता, बच्चन मिया मौलवी साहब, व्यापार मंडल के सदस्य, क्षेत्र के प्रधान एवं सम्भ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहें*।

*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट