जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेश चंद यादव को निर्देश दिए कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में भारत सरकार द्वारा गठित कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा समय-समय पर प्रवर्तन के संबंध में दिए गए निर्देशों का अनुपालन परिवहन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि मालयानो को ओवरलोडिंग के अभियोग, यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने के अभियोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने, बिना वैध बीमा निर्धारित मानक के हेलमेट का प्रयोग न करने, चार पहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट न लगाने के अभियान को तेज कर कठोर कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव राज यादव को निर्देश दिए पेट्रोल पंपों पर निर्देश जारी कर दें कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहनों व बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहनों को ईंधन न दिया जाए तथा पेट्रोल पंप सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय कर जो वाहन चालक बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के ईंधन भराने आए तो उसका विवरण सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को उपलब्ध कराएं ताकि कार्यवाही कराई जा सके। मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि मिशन रोड पर जो अवैध वाहन खड़े रहते हैं उन पर कार्यवाही करें तथा सीसीटीवी से चालान कराया जाए।और कहां की सरैया काली घाटी मंदिर के पास जो मोड़ है वहां पर भी संकेतिक बोर्ड की व्यवस्था कराएं। सड़कों पर जो दुर्घटनाएं होती है उसमें लोग डर के कारण लोगों का सहयोग नहीं करते हैं जिसमें समस्या होती है इसका प्रचार प्रसार करें कि कोई भी व्यक्ति अगर सड़क पर दुर्घटना ग्रस्त होता है तो उसकी मदद करें आपको पुलिस से कोई समस्या नहीं होगी ताकि पीड़ित व्यक्ति को मदद मिल सके। विद्यालयों में जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बच्चों के मध्य भी इसका प्रचार-प्रसार कराएं।
जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि आने वाले कोहरे के मौसम को देखते हुए अभियान चलाकर सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाया जाए तथा जो शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं उनका अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि जिन वाहनों में रिड्ओ रिफ्लेक्टिव टेप लगा नहीं पाया जाए उन वाहनों के विरूद्ध सख्त कारवाही कराते हुए जुर्माना भी किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि परिवहन विभाग के राजकीय भवन, वाहन चालकों के प्रशिक्षण व परीक्षण हेतु ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रेक एवं वाहनों के तकनीकी परीक्षण व स्वथयता प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने हेतु जो भूखंड चिन्हित कर दिया है उसमें उप जिला अधिकारी कर्वी जो भूमि चिन्हित की गई है उसमें तत्काल आवंटन आदेश जारी करें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ब्लैक स्पॉट से संबंधित जो नई परिभाषा में दिशा निर्देश दिए गए हैं उसमें सड़कों में जो ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए गए हैं उसमें लोक निर्माण विभाग एक सप्ताह के अंदर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मुझे रिपोर्ट दें। सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में तुरंत चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराया जाए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि एंबुलेंस समय से पहुंचे इसका आप लोग विशेष ध्यान दें। हिट एंड रन दुर्घटना के मामले में शोलेशियम स्कीम- 1989 के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सहायता का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए की स्कूलों के माध्यम से बच्चों के मध्य ऑनलाइन सड़क सुरक्षा यातायात नियमों पर ऑनलाइन निबंध, लेखन कविताएं, पोस्टर, पेंटिंग आदि का कार्यक्रम आयोजित करा कर जो छात्र-छात्राएं अच्छा कार्य करें तो उनको पुरस्कृत भी कराया जाए। इसके अलावा सभी विद्यालयों के स्कूली वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस व चरित्र का सत्यापन भी अनिवार्य रूप से करा लिया जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि नगर पालिका क्षेत्र में डिवाइडर, मुख्य चौराहों पर सुधारात्मक कार्रवाई, सीसीटीवी कैमरे, दाएं बाएं मोड, ओन वे जोन, नो पार्किंग जोन व साइलेंस जोन, सूचनात्मक साइन बोर्ड आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई पुस्तक रोड एक्सीडेंट इन उत्तर प्रदेश- 2019 भी भेंट की गई।
बैठक में उप जिलाधिकारी करबी राम प्रकाश, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, उपनिदेशक कृषि टीपी शाही, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार राणा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्र सहित संबंधित अधिकारी व समिति के सदस्य केशव शिवहरे व अन्य लोग मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट