उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जी द्वारा भ्रमण के दौरान दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड व निर्माण खंड के उपस्थित न होने पर जिलाधिकारी ने जवाब तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने चित्रकूट में सड़कों के रखरखाव के बारे में कहा कि जिन सड़कों के गड्ढा मुक्त की गई हैं उनके लिए जांच तकनीकी टीम गठित की गई थी उसकी रिपोर्ट फोटोग्राफ्स के साथ उपलब्ध कराएं तथा जिन सड़कों पर गड्ढे हैं उन्हें अविलंब गड्ढा मुक्त करा दिया जाए।राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है जिसमें परियोजना प्रबंधक राष्ट्रीय राजमार्ग का जवाब तलब किया जाए ।अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि जो परिक्रमा मार्ग में अंडरग्राउंड विद्युत केबल का कार्य चल रहा है उसको तत्काल पूर्ण कराएं तथा गुणवत्ता की भी जांच करा ली जाए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जी के भ्रमण के दौरान जिन बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए गए थे उन बिंदुओं के कार्यों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराकर सूचना अर्थ एवं संख्या अधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाए। उन्होंने पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह को निर्देश दिए कि ईकोटूरिज्म के लिए शासन को पत्र भेजा जाए तथा जो पर्यटन विकास के कार्य चल रहे हैं उनमें तेजी लाई जाए पार्किंग स्थल की व्यवस्था के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी व उप जिला अधिकारी के साथ भ्रमण कर खोही परिक्रमा मार्ग, राम घाट आदि पर भूमि को चिन्हित कर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं उन्होंने पर्यटन अधिकारी से यह भी कहा कि मडफा मंदिर के लिए रोपवेष बाउंड्री वाल आदि विकास का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए लक्ष्मण पहाड़ी में जो भी विकास कार्य कराए जाने हैं उसमें क्या कार्य हुए हैं उसका भी विवरण दें पौराणिक व धार्मिक स्थलों का चयन कर सुंदरीकरण का प्रस्ताव बनाया जाए ताकि विकास कार्य कराए जा सके। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद से कहा कि सफाई व ड्रेनेज की रिपोर्ट दें तथा नाला टैपिंग का जो प्रस्ताव शासन को जल निगम द्वारा भेजा गया है उसमें क्या प्रगति हुई है उसकी भी जानकारी कर अवगत कराएं। हाइलोजन मास्क व स्ट्रीट लाइट मुख्य चौराहों पर हाई मास्क लगाएं तथा चौराहों के सौंदर्यीकरण का लोक निर्माण विभाग प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराएं। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद से कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सालय पर साफ-सफाई कराएं सभी कार्यालयों की अच्छी तरह से साफ सफाई रहे आप लोग इसका विशेष ध्यान दें। उन्होंने उपजिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश से कहा कि परिक्रमा पथ पर जो अतिक्रमण वन विभाग तथा राजस्व विभाग का है उसको तत्काल हटा दिया जाए किसी भी दशा में परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए यह आप लोग सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से यह भी कहा कि सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन के निर्माण कार्य पर तेजी लाई जाए और जो पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम बनाए गए हैं उनमें सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।अर्थ एवं संख्या अधिकारी से कहा कि माननीय जनप्रतिनिधियों ने जो विकास कार्यों के प्रस्ताव दिए हैं उन पर कितने पर कार्य स्वीकृत हुए हैं उसकी सूची दें जिनके कार्य पूर्ण व शुभारंभ कराए जाने हैं उसमें संबंधित विभाग माननीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर शिलान्यास व लोकार्पण कराएं।
जिलाधिकारी ने भूमि संबंधी मामले, नदियों के पुनरुद्धार, बाल्मीकि नदी का पुनरुद्धार, स्वच्छता व सैनिटाइजेशन, हर घर जल योजना, ओडीओपी, लंबित समस्याओं के निस्तारण, उर्वरक की उपलब्धता, कोविड-19 का पालन, राजस्व प्राप्ति आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत पीके मित्तल, उप निदेशक कृषि टी पी शाही, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडेय, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.