उत्तर प्रदेश दैनिक (कर्मभूमि) अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर। गोविन्द दशमी मेले के पहले दिन लगभग तीन लाख से अधिक लोगो ने पवित्र तपोस्थली पर मत्था टेक आशीर्वाद लिया। हालाँकि मेले में एक दिन पहले से ही श्रद्धालुओ की भीड़ पहुचना शुरू हो गया था जिसे देखकर भोर में लग रहा था कि मानो आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मेला मजिस्ट्रेट धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शान्ति पूर्वक चल रहे गोविन्द दशमी मुख्य पर्व पर लगभग तीन लाख लोग दर्शन पूजन के पश्चात अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं । उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए मेला प्रशासन पुलिस बल के साथ मुस्तैद है ।श्रदालुओ ने चढ़ाई कच्ची खिचड़ी व लाल गन्ना
गोविन्द दशमी मुख्य स्नान पर्व पर श्रद्धालुओ ने महात्मा की समाधि पर प्रसाद के रूप में चावल व उड़द के दाल मिश्रित कच्ची खिचड़ी व लाल गन्ना चढ़ाया। बाबा की समाधि पर शीश झुकाने के बाद श्रद्धालु सीधे मेलेकी तरफ रुख कर रहे थे तथा जहाँ से अपनी आवश्यकता की गृहोपयोगी वस्तुओं की जमकर खरीददारी कर रहे थे । मेले में मौजूद लकड़ी निर्मित सामान, दुधारू पशुओं के अलावा बच्चों के खिलौने व मिठाई के रूप में यहाँ का मशहूर खजला तथा बच्चों के मनोरंजन आदि की जमकर खरीदारी कर रहे थे।इस दौरान मेले में तैनात अपर्याप्त सुरक्षाकर्मियों द्वारा कदम कदम पर एहतियात बरती जा रही थी बावजूद इसके पुलिसिया लापरवाही का लाभ चोर उचक्कों ने जमकर उठाया। ।हालाँकि सुरक्षा के दृष्टिगत मेले में दो जगह ड्रोन कैमरे के अलावा लगभग दर्जन भर क्लोज सर्किट कैमरा लगाया गया है तथा जहाँ मेला मजिस्ट्रेट अपने मातहतों के साथ स्रकिय नजर आ रहे थे।मेला कोतवाली प्रभारी अभय कुमार मौर्य ने बताया कि पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात कर निगरानी की जा रही है । कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।परिवहन विभाग की मनमानी से परेशान रहे श्रद्धालु
शुकुलबाजार ।मेला शुरू होने से पहले आयोजित प्रशासनिक बैठक के दौरान मेलार्थियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए अपने जिले के अलावा आजमगढ़ जनपद को संयुक्त रूप से मिलाकर पंचानबे परिवहन बसों के संचालन का दावा किया था ।लिहाजा बुधवार को गोविन्द दशमी स्नान पर्व के दौरान मेले के लिए लगी परिवहन निगम की एकाध बसें ही नजर आ रही थी तथा जिसके कारण हजारों श्रद्धालु अमड़ी मोड़ पर घंटों बैठकर बसों के इंतजार में परेशान दिखाई दिए ।बताया जाता है कि बस के इंतजार में बैठे यात्रियों में सबसे ज्यादा पूर्वांचल के गाजीपुर मऊ बलिया व आजमगढ़ के थे ।इस संदर्भ में ए आर एम अकबरपुर से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल नहीं लगा।अव्यवस्था पर भारी पड़ी आस्था मेले में प्रशासन द्वारा प्रदान की जाने वाली बुनियादी सुविधाएं अपर्याप्त होने के कारण श्रद्धालुओं को पग पग पर दुश्वारियां झेलना पड़ा। बावजूद इसके महात्मा की आस्था में विश्वास रखने वाले लाखों लोगों के लिए अव्यवस्था पर आस्था भारी पड़ती नजर आई। लिहाजा जिला पंचायत क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन स्थानों पर अलाव जहाँ शोपीस रहा। मेला समिति अध्यक्ष भौमेन्द्र सिंह पप्पू ने बताया कि प्रशासनिक शिथिलता के कारण मेले की सफाई पानी और चूने का छिड़काव के अलावा पर्याप्त अलाव नहीं जलाया जा सका जिससे रात के समय लोग ठंड से ठिठुरते नजर आए। उन्होंने मेले में निरंतर अलाव जलाने जाने की मांग किया है ।
रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.