गौशाला के लिए भूमि आवंटन को लेकर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पंचायत के गांव गुलखेड़ी में गौवंश की अत्यधिक वृद्धि हो गई है। जिसके चलते हैं क्षेत्रीय कृषकों एवं गुलखेड़ी के कृषकों को फसलों को भारी नुकसान हो रहा है जिसको लेकर सरपंच प्रतिनिधि मूलचंद शर्मा गुलखेड़ी ने सैकड़ों ग्राम वासियों के साथ मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर के नाम छिपाबड़ोद उपखंड अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ को गौशाला हेतु भूमि आवंटन कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया सरपंच प्रतिनिधि मूलचंद शर्मा गुलखेड़ी एवं कांग्रेस नेता ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि ग्राम पंचायत पंचायत के गांव गुलखेड़ी और हरनावदा जागीर में बढ़ते हुए गोवंश वृद्धि को देखते हुए एवं गोवंश से क्षेत्रीय एवं गुलखेड़ी के किसानों को फसल मैं भारी नुकसान होता है गोवंश भारी मात्रा में होने के कारण कृषक अपनी फसलों को बचाने में काफी समस्याएं आती है दर्शकों को जिसको लेकर मूलचंद शर्मा ने ग्राम वासियों के साथ मिलकर चरागाह भूमि पर गौशाला के लिए भूमि आवंटन करवाने के लिए उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया तथा अधिक जानकारी देते हुए बताया गया है कि ग्राम गुलखेड़ी तहसील छिपाबड़ोद जिला बारा में गोवंश की अत्यधिक वृद्धि हो गई है जो फसलों को भारी नुकसान हो रहा है इस बाबत समस्त ग्रामवासी गुलखेड़ी द्वारा सामूहिक मीटिंग कर चरागाह भूमि ग्राम खेड़ी में गौशाला का निर्माण करवाया जाना अति आवश्यक है इस पर ग्राम वासियों द्वारा चरागाह भूमि पर गोवंश संरक्षण हेतु निर्माण करती सेट कर उचित व्यवस्था कर दी गई है तथा पानी की आवश्यकता हेतु खेल पानी की टंकी का भी निर्माण कर दिया गया है तथा ट्यूबवेल भी लगवा दिया है लेकिन उक्त गौशाला निर्माण में राजनीतिक गतिविधियां अग्रसर हो कर गौशाला निर्माण को अवैध व अतिक्रमण घोषित करवाना चाहते हैं लेकिन उसे गौशाला निर्माण व्यक्तिगत ना होकर सार्वजनिक से गोवंश का संरक्षण व रक्षा होना सुसंगत है इस हेतु समस्त क्षेत्रवासी एवं ग्राम वासियों का भी पूर्ण सहयोग होना बताया गया है। इस दौरान कांग्रेस नेता एवं सरपंच प्रतिनिधि मूलचंद शर्मा गुलखेड़ी के नेतृत्व में राकेश मेहता सुंदरलाल अंकित मेहता भंवरलाल सुरेंदर पवन यादव बालमुकंद सुंदरलाल महावीर हबीब छोटे लाल बाबू लाल रामकुमार हंसराज नरेंद्र अंकित राजेंद्र जितेंद्र सत्यनारायण राजेंद्र भगवान प्रेम नारायण हेमंत मोहित प्रसाद मेहता सुंदरलाल भवानी शंकर सुरेंद्र मुकेश महेंदर जमुनालाल पानाचंद मेहता सुरेश रविंद्र गोड़ जोधराज बंटी चंदेल दिलीप सोनू चंद्र मोहन रामसिंह पावन हेमराज गोलू मेहता रमेश चंद हंसराज सुरेंद्र महावीर पवन लक्ष्मीचंद मनोज मिथुन हेमराज प्रेम बिहारी देवीलाल हंसराज कालूलाल मेहता सुरेश रामसिंह हेमराज बंटी समेत कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारा छिपाबड़ोद