समाजसेवी व ट्रस्ट के द्वारा धुमधाम से मनाया गया दिव्यांग बच्ची का जन्म दिन

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर – राजेश स्नेह ट्रस्ट आफ एजुकेशन दिव्यांग स्कूल के पुनर्वास केंद्र रुहट्टा द्वारा आज एक फातिमा नामक दिव्यांग बच्ची का जन्मदिन बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया गया इस मौके पर संजय उपाध्याय ने जो यूनिसेफ में जुडिशल मजिस्ट्रेट रह चुके हैं उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों का जन्मदिन सेलिब्रेट करने से इनको आंतरिक खुशी मिलती है इससे यह अपने आपको समाज व परिवार में अलग-थलग महसूस नहीं करेंगे।एक छोटी सी दिव्यांग बच्चे अपने हाथों से केक काटकर व जलती हुई मोमबत्ती को अपने मुंह से फूककर बुझाने के दौरान सभी लोगों की ताली की गड़गड़ाहट के साथ हैप्पी बर्थडे फातिमा बोल कर के उसको खुशी प्रदान किया।बच्ची द्वारा अपने हाथों से केक काटकर बच्ची को जो आनंद प्राप्त हुआ की उस दिव्यांग बच्ची को अपार खुशी का सुख प्राप्त हुआ, और सभी लोगों ने बच्ची को अन्य तरह के उपहार भेट किया जिसे उस बच्ची ने ग्रहण करके और ज्यादा खुशी से खिल उठी और उसके चेहरे खिलखिला स्पष्ट दिखाई दिया।युवा समाजसेवी दिलीप तिवारी ने कहा कि मैं ताउम्र ऐसे बच्चों की मदद के लिए तत्पर रहुंगा और सदा करता रहूंगा। उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन कियाइस मौके पर यूपी सिंह अजय श्रीवास्तव, ऋषि श्रीवास्तव, मनीष सिंहा, दीप सोनी, अर्पित अग्रहरी, सुजीत अग्रहरी, कमल मुख्य रुप से उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला