आरोह फाउंडेशन की ओर से एल डी एम कार्यालय के अंतर्गत 20 मार्च 2024 से चलाये जा रहे वित्तीय साक्षरता केंद्र 

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जिला बिजनौर में आरोह फाउंडेशन की ओर से एल डी एम कार्यालय के अंतर्गत चलाये जा रहे वित्तीय साक्षरता केंद्र दिनांक 20/03/2024 से चलाये जा रहे हैं आर बी आई और नाबार्ड के परियोजना पर कार्य किया जा रहा है जिसमें जनता को बैंक से जुड़ने के लाभ और बैंकों की योजनाओं के लिए और साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सामुदायिक शिविर के मध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है  सीएफएल सेंटर -कोतवाली जिसमें जिला समन्वयक श्री सुमित चौधरी केंद्र प्रभारी ,, प्रीति और उनकी टीम सहायक वित्तीय परामर्शदाता अजय कुमार ए एफ सी शोभित कुमार तकनीकी सेवा प्रदाता तनिषा त्यागी के पद पर कार्यरत है ।

रिपोर्टर रविंद्र कुमार जिला कार्यालयप्रभारी बिजनौर

Leave a Reply