अग्रणी संस्था रोटरी क्लब में कोविड -19 जन जागरूकता अभियान का आयोजन संपन्न

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर।मानवता की सेवा में समर्पित विश्व की अग्रणी संस्था रोटरी क्लब की जौनपुर इकाई द्वारा अध्यक्ष रो०के. के. मिश्र के कुशल निर्देशन व सचिव देवेन्द्र सिंह के सफल प्रबन्धन में क्षेत्रीय ग्रामप्रधानगण श्रीमती पूनम विनय सिंह,श्री अब्दुल सलाम,श्री अजय कुमार व प्रतीक हार्डवेयर के स्वामी श्री बृजमोहन यादव जी के सहयोग से कुलहनामऊ क्षेत्र में आम जनमानस हेतु वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व कोविड-19 जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें लगभग 500 की संख्या में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व आगे भी फालोअप में निःशुल्क परामर्श की सुविधा भी दी गयी।इस शिविर में जनपद जौनपुर के ख्यातिलब्ध चिकित्सकों ने अपनी अपनी विशेषज्ञता की सेवाएं निःशुल्क प्रदान कीं।इस शिविर में डा. क़मर अब्बास (वरिष्ठ फिजिशियन), डा. अरुण कुमार मिश्र (वरिष्ठ फिजिशियन), डा. क्षितिज शर्मा (वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ), डा. ए.ए. जाफ़री (जनरल सर्जन), डा. अजय पाण्डेय (नेत्र सर्जन), डा. कुसुम पांडेय (स्त्रीरोगविशेषज्ञ), डा. सी पी. यादव (हड्डीरोगविशेषज्ञ) डा.शशांक कृष्णन (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डा. अच्युतानंद कौशिक (दन्त शल्य चिकित्सक), डा. सुधांशु टंडन (रेडियोलाजिस्ट / पैथलोजिस्ट), डा. हैदर अब्बास (जनरल फिजिशियन), डा.फहीम अहमद (हाइजिनिस्ट) ने आये हुए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यकतानुसार ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर की जाँच करवाकर निःशुल्क दवाईयाँ भी प्रदान कीं, साथ ही यह आश्वाशन भी दिया कि इस शिविर के मरीज शिविर का पर्चा लेकर इलाज/ निदान हेतु पुनः उनके पास आएंगे तो उनसे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा व जाँच भी न्यूनतम दर पर होगा।
इस अवसर पर रोटरी क्लब जौनपुर के अध्यक्ष रो० के के मिश्र जी ने बताया कि दिसम्बर माह पूरे विश्व स्तर पर रोटरी इंटरनेशनल संस्था द्वारा बिमारियों की रोकथाम व उनके इलाज माह के रूप में मनाया जाता है एवं उसी के अंतर्गत पूरे भारत में तकरीबन हर जिले में यह सेवा कार्य दिसम्बर माह में विभिन्न दिवसों पर चलता है।श्री मिश्र ने इस शिविर में दिव्यांगों हेतु सृजन संस्था के संचालक डा. संजय मिश्र द्वारा इलाज हेतु लाये गये दिव्यांग बच्चों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गयी तथा रो. डा. क्षितिज द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें रोटरी क्लब द्वारा सहायक उपकरण हेतु पंजीकृत करने को कहा गया। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ चिकिसक रो० डॉक्टर कमर अब्बास व डा.अरुण कुमार मिश्र ने उपस्थित जनसमूह को कोविड-19 जैसी महामारी से बचाव पर बहुमूल्य जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि किस प्रकार से 6 गज की दूरी ,मास्क का प्रयोग एवं हाथों का बार बार साबुन से धुलना इस मुश्किल बीमारी से बचाव काअतिमहत्वपूर्ण साधन है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा कोविड-19 नियमों व प्रोटोकॉल का पूर्णरुपेण पालन किया गया और सभी मरीजों को उचित दूरी बनाते हुए कोविड-19 से बचाव हेतु निःशुल्क मास्क व सैनिटाइजर वितरण भी किया गया।इस शिविर में पूर्व अध्यक्ष रो० प्रदीप सिंह सफायर व रो०रविकांत जायसवाल , पूर्व सचिव नवीन सिंह ,निवर्तमान अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय, निवर्तमान सचिव शिवांशु श्रीवास्तव,
जैनुल आब्दीन, जयकिशन साहू, शशांक सिंह रानू, अभिषेक गुप्ता सम्मी, सुजीत अग्रहरि , मनीष गुप्ता, विशाल गुप्ता ,अजय गुप्ता ,संजय बैंकर ,संजय जायसवाल, इत्यादि ने उपस्थित हो शिविर के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । अंत मे सचिव रो० देवेन्द्र सिंह पिंकू ने उपस्थित व सहयोगी सदस्यों एवं चिकित्सकों, आगन्तुकों व शिविर के कुशल संचालन के सहयगियों,मुफ्त दवा उपलब्ध कराने वाली फार्मा कंपनी के प्रतिनिधियों व सहयोग में संलग्न इनरव्हील की पदाधिकारियों,ग्राम प्रधान श्रीमती पूनम विनय सिंह को आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।

उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला