पति के साथ घर जा रही महिला बाइक से गिरकर घायल जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर।

अंबेडकरनगर। पति के साथ घर जा रही महिला बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना जलालपुर कोतवाली अंतर्गत कासिमपुर कर्बला बाजार के निकट की है।जानकारी के अनुसार जलालपुर कोतवाली अंतर्गत अरई गांव निवासी इंदल सोमवार शाम पत्नी संगीता (40) को साथ लेकर खरीदारी करने कर्बला कासिमपुर गया था। जरूरी काम निपटाने के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि जब वह कासिमपुर कर्बला से कुछ आगे बढ़े, तो इसी बीच झटका लगने से संगीता बाइक से गिर गई।
इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। घायलावस्था में संगीता को सीएचसी नगपुर ले जाया गया, जहां हालत की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल ले जाया गया। मंगलवार दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रिपोर्ट -अरविंद कुमार (तहसील प्रभारी) दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर।