उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) डलमऊ रायबरेली। स्कूल से पढ़ कर घर जा रही छात्रा को अनियंत्रित लोडर ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा के गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार डलमऊ इलाहाबाद मार्ग पर रेलवे स्टेशन के निकट तेज रफ्तार अनियंत्रित लोडर यूपी 33 एटी 91 23 ने डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नरहरपुर निवासी महावीर की पुत्री प्रिंसी को टक्कर मार दिया जिससे प्रिंसी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद हर्षवर्धन द्विवेदी एवं आलोक यादव उर्फ विक्की ने आनन फानन घायल बालिका को सीएचसी डलमऊ में भर्ती कराया। जहां हालत में सुधार न होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही कस्बे के लोगों का कहना है कि अक्सर बैंक ऑफ बड़ौदा से लेकर छाया आयरन स्टोर के बीच सड़क के किनारे प्रतिदिन डग्गामार वाहनों द्वारा अपना वाहन खड़ा कर दिया जाता है जिससे पट्टी ना दिखने की वजह से इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं वहीं व्यापारियों का कहना है कि डग्गामार वाहन अपना वाहन दुकानों के सामने खड़ा कर लेते हैं अगर उनसे हटाने के लिए कहा जाता है तो मारपीट पर उतारू हो जाते हैं
संवाददाता श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.