उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) डलमऊ रायबरेली। अगहन पूर्णिमा के शुभ अवसर पर डलमऊ कस्बे के विभिन्न घाटों में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर मन्नतें मांगी इसके साथ ही स्नान घाटों के पास स्थित देवी देवताओं के मंदिरों में विधिवत पूजा अर्चना कर परिवार कल्याण के लिए आशीर्वाद की कामना की। बुधवार को अगहन पूर्णिमा के शुभ अवसर पर स्नान करने के लिए विभिन्न क्षेत्र एवं जनपदों से आए श्रद्धालुओं ने पूर्णिमा के 1 दिन पूर्व ही स्नान घाटों पर गंगा नदी के किनारे अपना डेरा डाल दिया। और रात्रि में गीत भजन गायकर रात्रि जागरण किया। प्रातकाल होने पर श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान करना प्रारंभ कर दिया, भीषण ठंड होने के बावजूद लोगों की आस्था कम नहीं हुई। स्नान घाट घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। हवन पूजन से गूंज उठा डलमऊ गंगा घाट अगहन पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के जनपदों से आज श्रद्धालुओं की स्नान घाटों पर जमकर भीड़ लगी रही। इस दौरान श्रद्धालु अपने-अपने तीर्थ पुरोहितों से जमकर हवन पूजन व्रत कथा सुनी।इसके साथ ही स्नान घाटों पर स्थित देवी-देवताओं के मंदिरों में पहुंच कर धूप दीप आदि सामग्री से विधिवत पूजा-अर्चना भी की।
संवाददाता श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.