उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 23 दिसम्बर 2019 (सू0वि)- भूतपूर्व प्रधानमंत्री मा0 स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर विकास खण्ड बक्सा के कृषि विज्ञान केन्द्र पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्व0 चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे। उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में देश का प्रतिनिधित्व किया है। बड़ी हर्ष की बात है कि आज इस आयोजन में बड़ी संख्या में किसान आए हैं जिसमें महिलाओं की संख्या भी काफी है। किसानों के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं एवं भारत सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है, जिससे पात्र किसानों को रु0 6000 तीन किस्तो (प्रति किस्त 2000) में देकर लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालक तथा पशुपालकों का भी केसीसी बनने लगा है। पशुचिकित्सा अधिकारी को किसानों को उनके विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी किसानों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा किसान क्रेडिट कार्ड बनाए तथा उनका लाभ लें। उपनिदेशक कृषि को निर्देशित किया है कि कोई एक तिथि निर्धारित कर बैठक करे जिसमें किसान और बैंकर्स सम्मिलित हो, बैठक में किसानों की सभी समस्याओं की सुनवाई की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में खाद की कोई कमी नहीं है। 45 किलोग्राम की बोरी 266.50 रुपए तथा 50 केजी की बोरी 295 रुपये की है। अगर कोई निर्धारित दर से ज्यादा पैसे लेता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपनिदेशक कृषि जयप्रकाश को निर्देश दिया कि सभी खाद विक्रेताओं के साथ बैठक कर ले और उन्हें अवगत करा दे कि निर्धारित मूल्य से ज्यादा पैसे न ले। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी आय बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक तकनीकी से खेती करें। किसान अपने खेत की मिट्टी की जांच अवश्य कराएं।
उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि साल भर का फसल चक्र का पंपलेट छपावाकर किसानों में वितरित कराये। किसान नगदी फसल उगाये, किसान खेती के साथ पशुपालन अवश्य करे। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की भूमि विवाद से संबंधित कई समस्याएं हैं जिनका निस्तारण शीघ्र किया जाएगा। छोटे-छोटे विवादों को गांव स्तर पर सुलझा लेने का सुझाव दिया।
इस दौरान वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. सुरेश कुमार कनौजिया, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा. विरेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी अमित चौबे, जिला गन्ना अधिकारी हुडा सिद्दीकी, कृषि रक्षा अधिकारी राजेश राय ने अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा किसान मनोज सिंह को गेहू उत्पादन पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर, विकास खण्ड सुजानगंज के कुसुम को उर्द के उत्पादन में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर तथा विकास खण्ड करंजाकला के रमेश सिंह को दुग्ध उत्पादन के लिए शाल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, जिला कृषि अधिकारी अमित चौबे, ब्लाक प्रमुख बक्सा सजल सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख बक्सा जय प्रकाश सिंह राना सहित अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में किसानगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डिप्टी पीडी आत्मा डा. रमेश चन्द्र यादव ने किया।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर ——-
You must be logged in to post a comment.