उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि)सीतापुर शहर के मन्नी चौराहे से श्यामनाथ मंदिर जाने वाले मोहल्ला गोड़ियन टोला के रास्ते पर महीनों से लगता है भीषण जाम यहां कभी एंबुलेंस घंटों फंसी रहती है तो कभी पुलिस वाले और कभी फायर ब्रिगेड कभी इमरजेंसी में कोई जा रहा हो तो इस रास्ते पर बने सड़क पर बने अवैध अतिक्रमण और लोगों के ठेले ठेलिया व वाहन खड़े कर देते हैं जिससे आधा एक घंटा लगना आम बात है यहां से सभासद अड्डू से जब सड़क पर बने सड़क के बराबर कुएं को हटवाने के बारे में जब बात किया तो बताया वहां के लोग विरोध करते हैं जबकि आम लोग उसको हटवाने के लिए कह रहे हैं सीतापुर के प्रशासन से अनुरोध है रास्ते पर खड़े वाहनों को हटवाने और जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को निदान दिलवाने की कृपा करें।
रिपोर्ट कैमरा मैन सर्वेश कुमार के साथ राजेश कुमार मौर्य की रिपोर्ट सीतापुर उत्तर प्रदेश
👇👇👇👇
You must be logged in to post a comment.