नए वर्ष के शुभ अवसर पर लालगंज कस्बा में छाया रहा सन्नाटा

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के कोतवाली कस्बा लालगंज के अंतर्गत गुरबक्शगंज चौराहा लालगंज में 1 जनवरी सन 2021 को कोविड-19 महामारी को देखते हुए छाया रहा सन्नाटा साथ ही साथ

ठंड का पारा ज्यादा चढ़ने से ज्यादातर लोग अपने घरों में रहे और आग जलाकर अपने अपने परिवार के साथ अग्नि जलन का मजा लेते हैं और यहां पर व्यापारियों का कहना है कि नए साल के उपलक्ष में दुकानदारी नाम मात्र की थी ऐसा लगता है 2021 में शुरुआती दौर में ऐसी स्थित रही है तो साल भर हम लोगों का क्या होगा व्यापारियों मैं से फल विक्रेता सद्दाम हुसैन अनिल सोनकर मिलन सम्मेलन पप्पू पेलू धर्मशाला सच्चे लाल दरबार आदि कई व्यापारी मौजूद रहे


रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य के साथ तहसील क्राइम संवाददाता आलोक मौर्य की रिपोर्ट लालगंज उत्तर प्रदेश भारत

👇👇👇👇