उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर : शाहगंज नगर में शनिवार को दिनदहाड़े हुई अपहरण की घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को सवालों के घेरे में ला दिया जहां सरकार का दावा न गुंडाराज न भ्रष्टाचार उस दावे का तार तार दिख रहा है अपराधी बैखोफ दिख रहें हैं पुलिस प्रशासन का डर नहीं है नगर के एक पैथोलॉजी संचालक के सात वर्षीय बेटे का अपहरण उस समय हुआ, जब वह ट्यूशन के लिए घर से निकला। पिता के मोबाइल पर मैसेज कर सात लाख के फिरौती की मांग की गई है । सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया और कई टीमें जांच में जुटी हैं ।इस प्रकरण को पुलिस कब तक पर्दाफाश कर पातीं है।
उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.