उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिला मजिस्ट्रेट शेषमणि पांडेय ने आगामी दिनों में अनेक प्रकार के पर्व में नव वर्ष, बसंत पंचमी, बैसाखी इत्यादि पर्व मनाए जाएंगे साथ ही माघ माह में मेले तथा संत समागम इत्यादि आयोजन भी होते हैं उपरोक्त त्योहारों एवं मेलों के अवसर पर समाज में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें जनपद में कोविड-19 रोग से बचाव के उपायों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए प्रचार प्रसार करने हेतु सिस्टम स्थापित किए जाएं जिन विभागों के पास बिलबोर्ड उपलब्ध है उनका भी व्यापक उपयोग बचाव के उपाय के कार्य किए जाएं संक्रमण को रोकने हेतु समय-समय पर भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रयोग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं।उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन में संबंधित विभाग एस ओपी का अनुपालन न करने वाले व्यक्तियों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए कोविड रोग के उपचार हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुदृढ़ कर ली जाए जिससे किसी अनपेक्षित संख्या में वृद्धि की स्थिति में तत्काल उचित उपचार की सुविधा जन सामान्य को उपलब्ध हो सके विभिन्न आयोजनों, प्रार्थना सभाओं आदि आयोजनों हेतु राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई प्रतिभागियों की अधिकतम संख्या का अनुपालन किया जाए विभिन्न मेलों में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक, धार्मिक इत्यादि कार्यक्रमों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए विभिन्न कार्यक्रमों एवं आयोजनों में थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सेनीटाइजर की उपलब्धता एवं हाथ धोने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करने हेतु विशेष दल गठित कर आवश्यक कार्रवाई कराई जाए माघ माह में नदियों के किनारे मेलों का आयोजन किया जाता है इन स्थानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग कराएं आगमन से पूर्व पांच दिवस की अवधि में आरटी पीसीआर विधि द्वारा जांच में कोविड ऋणात्मक पाए गए व्यक्तियों को ही व्यापक जन सहभागिता वाले कार्यक्रमों में भाग लेने की अनुमति दी जाए भीड़भाड़ वाले आयोजनों, स्थानों, मेला, संत समागम इत्यादि पर श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग एवं जांच हेतु भी सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे आयोजनों में भी सभी प्रतिभागी कोविड रोग के प्रसार को रोकने हेतु दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन कर रहे हैं जो कोविडहेल्प डेस्क स्थापित है वह पूर्णतया क्रियाशील रहे विभिन्न आयोजनों में रेंडम कोविड टेस्टिंग कराने की व्यवस्था भी कराई जाए उन्होंने जनपद के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन, अपेक्षित कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.