पुलिस अधीक्षक ने थाना बहिलपुरवा का किया आकस्मिक निरीक्षण

चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा थाना बहिलपुरवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा को आवश्यक निर्देश दिये गये।
(i). *महोदय द्वारा थाना कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों में अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, चौकीदार रजिस्टर को चेक किया गया तथा अभिलेखों के तकमीला हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये* ।
(ii). *महोदय द्वारा भोजनालय का निरीक्षण करते हुए मेन्यु के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने हेतु तथा भोजनालय में साफ-सफाई रखने हेतु कड़े निर्देश दिये गये* ।
(iii). *महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक बहिलपुरवा को थाना परिसर, बैरक, शौचालय/स्नानागार तथा भोजनालय में साफ-सफाई हेतु निर्देश दिये* ।
(iv). *मालखाना का निरीक्षण करते हुये मुकदमों से लम्बित मालों का शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया* ।
(v). *थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का शालीनता से सुनने तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया* ।
*निरीक्षण के दौरान बलवन्त चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक, राकेश कुमार सरोज प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा, वीरेन्द्र त्रिपाठी पीआरओ0 पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे* ।

*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट