उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली डॉ शिवकुमार मरीज को जिला अस्पताल में देखा और अपने
नर्सिंग होम पर बुलाकर 2 दिन की दवा 15 सो ₹80 का दिया ग्यारह सौ की जांच कराया जब मरीज ने कहा कि डॉक्टर साहब मुझे दवा यहीं से लिख दीजिए तो डॉक्टर साहब ने कहा नहीं तुम हमारे प्राइवेट नर्सिंग होम हाथी
पार्क के बगल में आओ तब तुम्हारा सही इलाज होगा और इस गरीब का अच्छी तरह से डॉक्टर साहब ने खून चूस लिया बताते चलें कि अभी पिछले हफ्ते भी डॉक्टर साहब ने एक मरीज को देखा तो जिला अस्पताल में और उससे कहा कि हमारे प्राइवेट नर्सिंग होम में आओ वही दवा लिखेंगे तो उस मरीज से काफी कहासुनी हुई थी और दूसरे दिन उस मरीज को काफी डांट भी पड़ी थी जिस समाजसेवी ने डॉक्टर को डांटा था उस भाई को मैं तहे दिल से धन्यवाद देता हूं लेकिन सवाल उठता है कि इस तरह से गरीबों का शोषण कब तक होता रहेगा डीएम साहब गुंडे माफियाओं पर तो नकल कसी जा रही है लेकिन इनके खिलाफ कब कड़ी कार्रवाई होगी, या फिर सब कुछ यूं ही चलता रहेगा
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट चीफ ब्यूरो सर्वेश कुमार मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.