राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद छीपाबडौद राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्वयं सेविकाओं नें 2021 में कोविड रहित स्वच्छ ओर स्वस्थ भारत अभियान के तहत ” *स्वच्छ स्कूल-स्वस्थ बालक*।” अभियान चलाया गया।कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल नागर ने बताया कि 15 जनवरी तक केंद्र और राज्य की कोरोना गाइड लाइन अनुसार विद्यालय बन्द है परन्तु राज्य के विद्यालयों में ओनलाइन स्माईल कॉलिंग ओर स्माईल 2.0 कार्यक्रम संचालित है ऐसे में कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्रा अपने अभिभावकों की अनुमति से कोरोना गाइड लाइन अनुसार मास्क,सोसियल डिस्टेन्स का पालन कर हाथों को सेनिटाइज कर परामर्श ओर गृहकार्य के समन्ध में पूछताछ के लिए आ सकते है।सोमवार को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार एनएस एस के सेवार्थीयों नें स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान से प्रेरणा लेकर स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बालक अभियान चलाया ओर विद्यालय परिसर की साफ-सफाई कर पेड़-पौधों की सार संभाल भी की गयीं।नागर के अनुसार मार्च-अप्रैल 2020 से दिसम्बर,2020 तक कोरोना काल में ओंनलाइन अभियान के तहत अच्छा कार्य करनें के लिए सेवार्थी स्वयं सेविका रामदुलारी लोधा,मनीषा लोधा ओर ज्योति नागर को एनएसएस की ओर से शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवार्थीयों को कार्यक्रम अधिकारी नागर की ओर कोरोना एवं बर्ड फ्ल्यू रोग से बचाव ओर सावधानी हेतु नो मास्क-नो एंट्री के जन जागरूकता पम्पलेट ओर सेवार्थीयों को निःशुल्क मास्क का भी वितरण किया गया।सेवार्थीयों से सर्दी की ऋतू में भूख-प्यास से मर रहे पशु-पक्षियों की रक्षार्थ कदम उठाने ओर कस्बे ओर आसपास के ग्रामीणजनों को जागरूक करनें का आवाह्न किया गया।ग्राम-बस्ती में किसी भी जगह पक्षियों की सामूहिक मौत हो तो सेवार्थी इसकी सूचना निकटवर्ती वन-विभाग या पशु चिकित्सालय को देकर बर्ड फ्ल्यू रोग से मरते पक्षियों की प्राण रक्षा करने में सक्षम विभाग को सूचना देकर सहयोग करें।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.