वो खुश नशीब होते है जो स्थानांतरण की सही सौगात पाते है,बुरा वक्त इंशान पर आता तो अपने भी दूर हो जाते है

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से संस्कृत व्याख्याता लखन लाल माली का अपने होम जिले करोली में मंगलवार को स्थानांतरण हो जानें से बुधवार को माली को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी व्याख्याता शंकर लाल नागर,कार्यवाहक प्रधानाचार्य कमल किशोर माहेश्वरी मोहनलाल नवल मीणा रामेश्वर शर्मा,चन्द्र सिंह कुशवाह दीनदयाल,भंवर लाल नागर दीपक गुर्जर कमलेश हरिबलभ शशिकला,कृष्णा शर्मा,संतोष सामरिया,जगदीश प्रसाद,प्रमोद कौसर,आत्माराम आदि ने कोरोना गाइड लाइन अनुसार मास्क,सेनिटाज के साथ अपने कर्मवीर साथी माली को खुशियों भरी नम आंखों से दी विदाई।स्थानांतरण पर अपने साथी माली से कहा की विद्यालय में आप मृदुभाषी,कर्मठ ओर कर्तव्य परायण ओर पूरे समय कोरोना काल मे ऑनलाइन विडियो के माध्यम से शिक्षा के प्रति समर्पित रहें आशा है अपने जिले में भी आप इसी तरह शिक्षा का उजियारा फैलाते रहेगें।कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल नागर ने माल्यार्पण कर मुँह मीठा करा ॐ शांति केंद्र से प्राप्त ईश्वरीय सौगात प्रदान कर आगामी उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयीं,कार्यवाहक प्रधानाचार्य माहेश्वरी नें कार्यमुक्ति प्रमाण पत्र सौंपा और अन्य सभी साथियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर विद्यालय से भाव-भीनी विदाई दी गयीं।लखन लाल माली ने अपने उदबोधन में कहा कि नोकरी में आना-जाना स्वाभाविक प्रक्रिया का हिस्सा है कार्य के दौरान मुझसे कोई गलती हुयी तो सहकर्मी साथी समझ क्षमा करना ओर में विद्यार्थीयों से भी क्षमा प्रार्थी हूं आप सब पढ़े और आगे बढे,मुझे दुःख-सुख और हर्ष दोनों 2021 में एक साथ मिल चुका है दुःख इस बात का है कि साथियों से बिछोह हो रहा है और सुख यह है कि गृह जिले में जाने से परिवार को सम्बलन मिलेगा वृद्ध माता-पिता की सेवा का मौका मिलेगा में स्थानांतरण पर राज्य सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं।जिले में कई साथी है जो स्थानांतरण की प्रतीक्षा में है आशा है कल्याणकारी सरकार आज नही तो कल सबकी सुनेंगी में कोरोना काल के समय साथियों के सहयोग के लिए आभारी रहुंगा ओर दुआ करता हूं कि कोरोना महामारी शीघ्रता से देश से दूर होगीं फिर भी सभी साथी अपने हाथ मास्क का साथ अवश्य रखें।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद