उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
अंबेडकरनगर। बसपा सांसद रितेश पांडेय को पार्लियामेंट्री बिजनेस के सर्वेक्षण में देश के 539 सांसदों में 19वां स्थान प्रदान किया गया है। बता दें कि लोकसभा में सांसद रितेश का यह पहला कार्यकाल है। वह टॉप-20 में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के सांसद हैं। खास बात यह है कि रितेश को विकास कार्यों पर किए गए खर्च के लिए उत्कृष्ट ग्रेड भी मिला है। इस उपलब्धि पर कई गणमान्य नागरिकों समेत आम लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इससे पूरे जिले का सम्मान बढ़ा है।
युवा बसपा सांसद रितेश पांडेय जन सरोकारों को लेकर लगातार गंभीर रहे हैं। वे जनपदवासियों की समस्याओं को लेकर समय-समय पर आवाज मुखर करते चले आ रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने न सिर्फ बुनकरों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं के समाधान पर जोर दिया, वरन कई अन्य समस्याओं को संसद के पटल पर रखते हुए जिम्मेदारों का ध्यान भी आकृष्ट कराया।
इसके अलावा जनपद के युवाओं को प्रोत्साहित करने तथा उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए बीते दिनों उनके द्वारा साइकिल रेस का भी आयोजन कराया गया था, जिसमें जनपद के तमाम खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिला। सांसद का रुख विकास कार्यों को लेकर भी बेहद गंभीर रहा है। सांसद रितेश इससे पहले जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी रह चुके हैं। विधायक होने के दौरान उन्होंने न सिर्फ जलालपुर की जनता की समस्याओं को भलीभांति महसूस करते हुए कार्ययोजना तैयार की, वरन उसे हकीकत में भी परिवर्तित करने का काम किया। उसी का नतीजा है कि आज भी जलालपुर की जनता उनके सहयोगात्मक रवैये को लेकर चर्चा करती है।
इस बीच पार्लियामेंट्री बिजनेस नामक संगठन की ओर से किए गए सर्वेक्षण में देश के 539 सांसदों में सांसद रितेश को 19वां स्थान प्रदान किया गया है। यह संगठन संसद के दोनों सदनों में सांसदों के प्रदर्शन को ट्रैक करता है। यह रैकिंग सदन में उठाये गए सवाल, चर्चाओं में भागीदारी, प्राइवेट मेंबर बिल, और सांसद के क्षेत्र के विकास के लिए सांसद निधि योजना से किये गए खर्च के आधार पर तय किया जाता है। बता दें कि लोकसभा में सांसद रितेश का यह पहला कार्यकाल है।
वह टॉप 20 में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के सांसद हैं। खास बात यह है कि रितेश पांडेय ने सांसद निधि योजना के माध्यम से अंबेडकरनगर के विकास पर किये खर्च के लिए उत्कृष्ट ग्रेड प्राप्त किया है। रितेेश की इस उपलब्धि पर पार्टी के पदाधिकारी व आम जनमानस ने बधाई दी।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा व्यूरो चीफ अंबेडकरनगर।
You must be logged in to post a comment.