पूविवि में सरदार पटेल के नाम से खुलना चाहिये शोध संस्थानः अशोक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। भाजपा नेता अशोक पटेल ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मांग किया है कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम से एक शोध संस्थान खुलना चाहिये। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के आलेखों, भाषणों, कविताओं और सम्पूर्ण साहित्य प्रथा को केन्द्रीय पुस्तकालय में उपलब्ध करायी जाय। उनके विचारों को सभी जाति, धर्म व दल के लोग सुनते थे तथा सम्मान करते थे। राष्ट्रीय एकता, अखण्डता व राष्ट्र निर्माण में सरदार बल्लभ भाई पटेल का बहुत बड़ा योगदान है।

रिपोर्टर अभिषेक शुक्ला जौनपुर